With Uttam Hindu News Source

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जान को शराब माफियाओं से खतरा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने दावा किया है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आतंकी से अदला-बदली का प्रस्ताव रखा गया था। यह आतंकी वर्ष 2014 में पाकिस्तान के पेशावर स्कूल हमले के लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों की हत्या करने वाला आतंकी अफगानिस्तान की गिरफ्त में हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझसे कहा था कि हम उस आतंकी को आपके यहां कैद आतंकी से बदल सकते हैं। वह कुलभूषण जाधव की बात कर रहे थे।

आसिफ ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि अफगानिस्तान की जेल में बद वह आतंकी कौन है और उन्हें यह प्रस्ताव देने वाला एनएसए कौन है, इसलिए यह भी साफ नहीं हो सका कि उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने यह प्रस्ताव दिया था या किसी दूसरे देश के एनएसए ने।

पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में अप्रैल में पाकिस्तान के फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने 46 वर्षीय कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुना दी थी। जाधव भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान के पेशावर में 2014 में स्कूल में हुए आतंकी हमले में 132 बच्चों की मौत हो गई थी।

About the author

Youth Darpan

Youth Darpan is a fast-paced, real-time News Feed that brings to you the latest happenings and News from India and the world. At Youth Darpan users can publish your opinions, contribute to regional and national news and get updates on the latest happenings. Founder and CEO: Mr. Trilok Singh.

Latest