Business SELF PUBLISHED

एक बार चार्ज कर दिया तो 480 किलोमीटर चलेगा यह ट्रक

टेस्ला अगले महीने एक ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक लाने की योजना पर काम कर रहा है, जिसे एक बार चार्ज कर देने के बाद 320 किमी से 480 किमी तक सफर तय सकेगा। कंपनी लंबी दूरी वाले कमर्शिल वाहनों के मार्केट में अपनी मजबूत एंट्री करने की कोशिश में है।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया है कि वह अगले महीने अपने सेमी ट्रक की तरह ही यह ट्रक लाएंगे, जिससे वह अपनी कंपनी को लक्जरी कारों के अलावा ट्रक मार्केट में भी ले जा सकें। बैटरी वाले भारी भरकम ट्रक बनाने की घोषणा करके एलन ने दूसरी ट्रक कंपनियों को चिंता में डाल दिया है। अभी बड़े ट्रक एक बार टैंक फुल करने पर लगभग 1,600 किलोमीटर यात्रा कर लेते हैं, जबकि टेस्ला का यह ट्रक बैटरी के दम पर लगभग 400 किलोमीटर चल जाएगा।

जब इस मामले में टेस्ला से बात करने की कोशिश की गई तो वहां के लोगों का कहना था कि हमारी पॉलिसी रही है कि इन अनुमानों पर कोई कॉमेंन्ट न किए जाएं। हालांकि इस पर रिसर्चर्स का कहना है कि आज की टेक्नॉलजी के दम पर ऐसी गाडिय़ां बनाना बिल्कुल संभव है।

Topics