संयुक्त राष्ट्र ने यमन में गृह युद्ध के दौरान मानवाधिकार के उल्लंघन की सभी घटनाओं की जांच कराने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने पर सहमति दी है जिसमें दोषियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जा सकें। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इस मुद्दे पर पश्चिमी और अरब देशों के सदस्यों के बीच अंतिम समय में सहमति बनी और यमन में मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं की जांच के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
यमन के प्रतिनिधिमंडल ने युद्ध अपराधों की जांच के संयुक्त राष्ट्र के फैसले को अंगीकार करने पर सहमति जताई है। पश्चिमी देशों की कोर समिति की ओर से डच प्रतिनिधि ने कहा कि यमन में मानवाधिकार के घोर उल्लंघन की घटनाओं में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय टीम से करवाना आवश्यक है।
Add Comment