in

अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज

अमेरिकी डॉलर में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों की नजर मुख्य आर्थिक आंकड़ों पर बनी हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में यूरो पिछले सत्र में 1.1887 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1904 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र में 1.2922 डॉलर के मुकाबले 1.2927 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7897 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7947 डॉलर रहा।

बीते कारोबारी सत्र में डॉलर सूचकांक 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 92.686 पर रहा। शेयर बाजार की नजर फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक पर है। हाल ही में महंगाई दर घटने से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को लेकर असमंजस बना हुआ है।

आतंकी जाकिर मूसा की धमकी, बोला गोपूजक मोदी और हिंदुओं से भारत को कराएंगे आजाद

रेपिस्ट राम रहीम को सजा दिलाने वाली साध्वी आई सामने, बोली-अब मुझे न्याय मिला