SELF PUBLISHED

राम जन्म भूमि मंदिर के लिए संसद में लाया जाए प्रस्ताव

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण के लिए सभी राजनीतिक दलों से संसद में प्रस्ताव लाए जाने की मांग की है। इंद्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से आज यहां श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन एक नवजागरण विषय पर आयोजित संगोष्ठी में स्वामी राघवानन्द ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का कार्य न्यायालय और संगठनों पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए बल्कि इसके लिए सभी राजनीतिक दल मिलकर संसद में एक प्रस्ताव लाएं, जिसमें मंदिर के निर्माण की मांग की जाए।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में जब रामजन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास होगा, तभी पूरे भारत में एक नयी चेतना जागृत होगी। संगोष्ठी में विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन और राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी और प्रसार भारती में सलाहकार ज्ञानेन्द्र बरतरिया ने भी अपने विचार रखे।

Topics