गुरूग्राम नगर निगम के इलाके की 48,000 से ज्यादा पारंपरिक स्ट्रीट लाइटों की जगह ऊर्जा की बचत करने वाली एलईडी लाइटें लगायी जाएंगी। हरियाणा सरकार ने केंद्रीय बिजली मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ इसके लिए आज एक सहमति के करार पर हस्ताक्षर किये। एलईडी लाइटें लग जाने के बाद हर वर्ष एक करोड़ 30 लाख यूनिट की बचत होगी।
करार के तहत पारंपरिक स्ट्रीट लाइटों की जगह एलईडी लगाने के लिए एमसीजी पूँजी लगायेगी जबकि वार्षिक रखरखाव समझौते और वारंटी के तहत दस वर्षों तक खराब लाइटों को बदलने का काम ईईएसएल करेगी। केंद्र के ‘स्ट्रीट लाइट राष्ट्रीय कार्यक्रम’ के तहत ईईएसएल को देश भर में 1.34 करोड़ पारंपरिक स्ट्रीट लाइटों को बदलकर एलईडी लाइट लगानी है। इस कार्यक्रम के तहत अब तक देश के 22 राज्यों में 36 लाख से अधिक लाइटें बदली जा चुकीं हैं।