SELF PUBLISHED

आज के ही दिन 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा था (27 अगस्त की प्रमुख घटनाएं)

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 अगस्त की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।

1604- अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई।
1781- हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।
1859- टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म।
1870- भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई।
1907- क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्‍म।
1939- जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।
1976- भारतीय सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त।
1979- ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन का निधन।
1982- आनंदमयी मां का निधन।
1990- वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमेरिका ने निष्कासित किया।
1991- मालदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।
1999- सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजीनियर बनीं।
2003- 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।
2006- सुप्रसिद्ध भारतीय निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन।
2013- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो धार्मिक समुदायों के बीच दंगे भड़के।

About the author

Youth Darpan

Youth Darpan is a fast-paced, real-time News Feed that brings to you the latest happenings and News from India and the world. At Youth Darpan users can publish your opinions, contribute to regional and national news and get updates on the latest happenings.

Latest